April 25, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

2021 का चिकित्सा क्षेत्र में नोबल पुरस्‍कार घोषित…. सुबह की ताज़ा खबरें (5 अक्टूबर, मंगलवार)

◆मुम्‍बई के पास क्रूजशिप में छापे के दौरान गिरफ्तार आरोपियोंआर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन को एस्प्लेनेड कोर्ट ने

7 अक्टूबर तक के लिए एनसीबी की कस्टडी में भेजा है। 

◆ हाल ही में केंद्र सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए देश में पहली अखिल भारतीय हेल्पलाइन: एल्डर लाइन (टोल फ्री नंबर- 14567) शुरू की

◆ फेसबुक की सेवा बाधित होने पर फेसबुक ने ट्वीट कर बताया कि “हम जानते हैं कि कुछ लोगों को हमारे ऐप्स और उत्पादों तक पहुंचने में समस्या आ रही है। हम चीज़ों को ज़ल्द से ज़ल्द सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं, और किसी भी असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं।

◆ उत्तर प्रदेश: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के खराब स्वास्थ्य के चलते आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेदांता अस्पताल लखनऊ में आकर उनसे मुलाकात की।

◆ उत्‍तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की जांच उच्‍च न्‍यायालय के सेवानिवृत्‍त न्‍यायाधीश करेंगे ।

◆ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- रक्षा क्षेत्र में नई स्‍वदेशी तकनीक का विकास समय की मांग है।

◆ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल लखनऊ में तीन दिन के अर्बन कांक्‍लेव का उद्घाटन करेंगे।

◆ नवरात्रि के अवसर पर श्री माता वैष्‍णो देवी श्राइन बोर्ड ने व्‍यापक प्रबंध किए।

◆ 2021 का चिकित्‍सा या शरीर विज्ञान के लिए नोबल पुरस्‍कार घोषित, अमरीका के डेविड जुलियस और अरदेम पातापोटिएन छुअन और तापमान पर अनुसंधान के लिए 2021 का चिकित्‍सा या शरीर विज्ञान नोबल पुरस्‍कार साझा करेंगे।

◆ पैंडोरा पेपर्स की आँच पाकिस्तान तक, इमरान ख़ान बोले- जाँच होगी।

◆ क्रूज़ पार्टी मामले में आर्यन ख़ान की ज़मानत याचिका पर सुनवाई करते हुए मुंबई की किला कोर्ट ने उनकी रिमांड अवधि सात अक्टूबर तक बढ़ा दी।

◆ लखीमपुर हिंसा पर ममता बनर्जी का बीजेपी से सवाल, क्या यही ‘रामराज’ है?।

◆ आज दुनिया में केवल चार हजार जंगली भैंसें बची हैं और उनमें से 91 फीसदी भारत में पाई जाती हैं, छत्तीसगढ़
राज्य में इन्हें बचाने के लिए एक दिलचस्प प्रोजेक्ट चल रहा है।

◆ इटली की अंतरिक्ष यात्री सामंथा क्रिस्टोफ़ोर्ट जैसे एक बार्बी गुड़िया को जीरो ग्रैविटी फ्लाइट पर भेजा गया, लड़कियों को अंतरिक्ष विज्ञान की ओर आकर्षित करने के लिए यह प्रतीकात्मक कदम उठाया गया।

◆ इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम दुनिया के कई हिस्सों में डाउन हो गए हैं। कई यूजर्स ट्विटर पर इसको लेकर शिकायत की।।

◆ पैगंबर मोहम्मद का विवादित कार्टून बनाकर चर्चा में आए स्वीडिश कार्टूनिस्ट लार्स विल्क्स की ट्रक से टक्कर लगने के बाद मौत हो गई है।