Site icon Khabribox

सुबह की ताज़ा खबरें (7 सितम्बर)

◆ चौथे क्रिकेट टेस्‍ट मैच में भारत ने इंग्‍लैंड को 157 रन से हराया।

◆महिला और बाल विकास मंत्री स्‍मृति ईरानी ने बच्‍चों को कुपोषण से बचाने के लिए सभी भारतीयों से कम से कम एक बच्‍चा गोद लेने की अपील की।

◆लोकसभा अध्यक्ष संसद के अध्‍यक्षों के 5वें विश्‍व सम्‍मेलन में भाग लेने के लिए विएना पहुंचे।

◆ केंद्र का केरल सरकार को सुझाव, निपाह वायरस के मद्देनजर निगरानी मजबूत बनाने की आवश्यकता।

◆ कई भारतीय पैरा एथलीट तोक्यो पैरालंपिक में हिस्सा लेने के बाद स्वदेश लौटे।

◆ फिरोजाबाद जिले में वायरल बुखार के अधिकांश मामलों और मौत का कारण डेंगू – स्वास्थ्य सचिव।

◆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड टीके की पहली खुराक सभी पात्र लोगों को लगाने वाला देश का पहला राज्‍य बनने पर हिमाचल प्रदेश की सराहना की।

◆ प्रधानमंत्री बृहस्‍पतिवार को 13वें ब्रिक्‍स सम्‍मेलन की अध्‍यक्षता वर्चुअल माध्‍यम से करेंगे।

◆विश्व में सर्वाधिक विदेशी मुद्रा भंडार वाले देशों की सूची में भारत चौथे स्थान पर ।

◆ भारत और यूनाइटेड किंगडम ने 1.2 बिलियन डॉलर के पैकेज की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य एशियाई देशों के हरित विकास के लिए वित्तपोषण में सुधार करना है।

◆ छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने ‘पत्रकार कल्याण कोष’ नाम की योजना लागू की है। इस योजना के तहत, COVID में जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

◆ सैफअली खान ने कहा- पटौदी पैलेस दोबारा नहीं खरीदा, बस उसकी लीज चुकाई; पैसा आसानी से नहीं आता है।

◆ जयललिता पर बनी बायोपिक थलाइवी की रिलीज से पहले कंगना रनोट ने महाराष्ट्र सरकार से थिएटर और सिनेमा हॉल खोले जाने की अपील की ।

◆ पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को झटका, मिस्बाह-उल-हक़ और वक़ार यूनुस का इस्तीफ़ा।

◆ डेटा इंटेलिजेंस कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे के मुताबिक भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता दुनिया में सबसे ज्यादा है। मोदी की अप्रूवल रेटिंग सर्वे के हिसाब से 70 प्रतिशत है।

◆ टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने 2022 के लिए यूनिवर्सिटी रैंकिग जारी की, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ब्रिटेन नम्बर वन पर काबिज़।

Exit mobile version