Site icon Khabribox

सुबह की ताजा खबरें (9 अगस्त)… विश्व के स्वदेशी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस

◆ नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया- निक्‍सी ने ‘हर घर डिजिटल, हर जीवन डिजिटल’ अभियान के तहत डॉट इन’ और डॉट भारत’ डोमेन पंजीकरण की पेशकश, एक साल के लिए 75 रुपये में की है। यह अभियान देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस को समर्पित है और यह पेशकश इस महीने की 20 तारीख तक उपलब्ध रहेगी।

◆ राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण ने जम्‍मू और डोडा जिलों में आतंकवाद के लिए धन देने के मामले में प्रतिबंधित गुट जमात-ए-इस्लामी के सदस्‍यों के ठिकानों पर छापे मारे। जमात-ए-इस्लामी के पदाधिकारियों और सदस्‍यों से संबंधित दर्जनों स्‍थानों पर भी एक साथ छापे मारे जा रहे हैं।

◆ प्रधानमंत्री ने कहा, राज्‍यसभा के सभापति के रूप में एम. वेंकैया नायडु की नेतृत्‍व क्षमता और अनुशासन की बदौलत राज्‍यसभा ने नई ऊंचाइयां हासिल की हैं। वेंकैया नायडु को विदाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, उनके कार्यकाल में ऊपरी सदन के कार्यनिष्‍पादन में 70% इजाफा हुआ।

◆अचंता शरथ कमल ने जीतने के बाद कहा ये पूरा टूर्नामेंट शानदार रहा है। यह ;सिंगल्स गोल्ड काफी टफ रहा है। मुझे खुशी है कि मैंने शरीर में दर्द होने के बावजूद स्वर्ण पदक जीता। अब मैं 2024 के ओलंपिक में पदक जीतने की कोशिश करूंगा।

◆ एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम की घोषणा हुई। रोहित शर्मा टीम के कप्तान बने।

◆ भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन के कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने के बाद उनके परिवार और दोस्तों ने बेंगलुरु में जश्न मनाया। उनके पिता ने कहा, “हम बहुत खुश हैं कि लक्ष्य ने पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग लिया और स्वर्ण पदक जीता।”

◆ भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन के कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने के बाद उनके परिवार और दोस्तों ने बेंगलुरु में जश्न मनाया। उनके पिता ने कहा, “हम बहुत खुश हैं कि लक्ष्य ने पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग लिया और स्वर्ण पदक जीता।”

◆ ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए पुरुष हॉकी फाइनल में भारत ने रजत पदक जीता।

◆ बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में 11वें और अंतिम दिन भारत ने चार गोल्ड मेडल जीते। भारत कुल 61 पदकों के साथ पदक तालिका में चौथे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर है।

◆ पाकिस्तान के एक खूंखार आतंकी अफगानिस्तान में मारा गया है। आतंकवादी के सिर पर 30 लाख अमेरिकी डॉलर का इनाम था।

◆ सुपरस्टार अक्षय ने कहा, ‘अगर आपको लगता है कि फिल्म नहीं देखनी चाहिए तो मत देखिए। ये एक आजाद देश है इसलिए अगर कोई इसे देखना चाहता है या नहीं देखना  चाहता ये उसके ऊपर है।‘ 
आगे उन्होंने कहा, मैं आपको बताना चाहता हूं कि कोई भी इंडस्ट्री हो, कपड़ा इंडस्ट्री हो, फिल्म इंडस्ट्री हो या कोई और, अर्थव्यवस्था को सभी से मदद मिलती है। ये सब बायकॉट जैसी चीजें करने का कोई मतलब नहीं होता है।

Exit mobile version