Site icon Khabribox

सुबह की ताज़ा खबरें (9 जनवरी)

◆ निर्वाचन आयोग ने उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। उत्‍तर प्रदेश में 10 फरवरी से सात मार्च तक सात चरणों में मतदान।

◆ देश में अब तक 150 करोड 61 लाख से अधिक टीके लगाए गए, 15 से 18 वर्ष की आयु के दो करोड़ से अधिक बच्‍चों का टीकाकरण हुआ।

◆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण की गति बनाए रखने और सबसे कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया।

◆ रेलवे ने कोविड देखभाल केन्‍द्रों को 14 हजार टन से अधिक तरल मेडिकल ऑक्‍सीजन पहुंचाई।

◆ भारत कौशल 2021 राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जा रहा है। देश भर के 500 से अधिक प्रतियोगी भाग ले रहे हैं। सभी कौशल प्रतियोगिता के विजेताओं को इस महीने की दस तारीख को सम्मानित किया जाएगा।

◆ प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने 107 करोड़ रुपये की अनियमितता के मामले में बेंगलूरू के एलायंस विश्‍वविद्यालय के पूर्व कुलपति मधुकर जी अंगुर को गिरफ्तार किया। ईडी ने मधुकर और अन्‍य के खिलाफ दर्ज चार प्राथमिकी के आधार पर जांच शुरू की है।

◆ 46 साल के यूसाकु माइजावा पिछले साल 8 दिसंबर को रूसी सोयुज स्पेसक्राफ्ट से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हुए थे, 2009 के बाद से वह अपने पैसों से अंतरिक्ष में घूमने जाने वाले पहले शख्स हैं।

★ नई दिल्ली संसद के 400 कर्मचारी-सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित।

★ बारिश और बर्फबारी से गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे जगह-जगह बंद।

★ दिल्ली एम्स में 200 और मेडिकल स्टॉफ संक्रमित, एक हफ्ते में 400 पॉजिटिव, स्वास्थ्यकर्मियों की कमी का संकट गहराया।

◆ ट्रैक पर बैठकर पबजी खेल रहे थे दो भाई, अलवर में ट्रेन की चपेट में आने से मौत।

◆ कज़ाख़स्तान में हिंसा: खुफ़िया विभाग के प्रमुख रहे मासिमोव राजद्रोह के आरोप में गिरफ़्तार।

◆ कज़ाख़स्तान में हिंसा: खुफ़िया विभाग के प्रमुख रहे मासिमोव राजद्रोह के आरोप में गिरफ़्तार।

Exit mobile version