Site icon Khabribox

सुबह की ताज़ा खबरें (9 जुलाई)

◆ प्रधानमंत्री ने केंद्र द्वारा वित्‍त पोषित तकनीकी संस्‍थानों के निदेशकों के साथ संवाद किया।

◆ रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों से कहा- वे अल्प-आवधिक ऋणों हेतु ‘लिबोर’ के आधार पर नहीं करने के लिए खुद को तैयारी कर लें।

◆ भारतीय पैकेजिंग संस्थान, पैकेजिंग इंजीनियर पर ऑनलाइन शैक्षणिक कार्यक्रम शुरू करेगा।

◆ जापान ने तोक्‍यो ओलिम्पिक शुरू होने से दो सप्‍ताह पहले आपातकाल लागू किया।

◆ रक्षा मंत्रालय ने पेंशन की स्‍वीकृति और आहरण के लिए वेब आधारित एकीकृत प्रणाली लागू की।

◆ राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों को अब तक 37 करोड़ 93 लाख से अधिक टीके उपलब्‍ध कराए गए हैं : स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय।

◆ भारत, अफगानिस्‍तान में बिगडती सुरक्षा स्थिति की पूरी निगरानी कर रहा है : विदेश मंत्रालय।

◆सोशल मीडिया ध्रुवीकरण कर सकता है- सुप्रीम कोर्ट की फ़ेसबुक मामले में कहा।

◆ मोदी सरकार के नए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया अंग्रेज़ी के कारण हुए ट्रोल।

◆ ट्विटर मामले पर नए आईटी मंत्री बोले- भारत का क़ानून मानना पड़ेगा।

◆ सलमान और अलवीरा खान पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, चंडीगढ़ पुलिस ने भेजा समन।

◆ टोक्यो ओलंपिक के लिए जाने वाले खिलाड़ियों का पहला दल 17 जुलाई को दिल्ली से रवाना होगा।

Exit mobile version