Site icon Khabribox

सुबह की ताजा खबरें (24 जुलाई, आयकर दिवस)

◆ संसद के केंद्रीय कक्ष में आयोजित विदाई समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी राजनीतिक दलों से पक्षपातपूर्ण दृष्टिकोण से ऊपर उठने और देश के लोगों के विकास और कल्याण के लिए राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ काम करने का आह्वान किया।

◆ सांसदों ने निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को संसद के केन्‍द्रीय कक्ष में विदाई दी।

◆ नीरज चोपड़ा यूजीन, ओरेगॉन में सुबह 7:05 बजे पुरुषों के भाला फेंक फाइनल में अपना पहला विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप पदक जीतने का रखेंगे लक्ष्य।

◆राष्ट्रपति ने राजनीतिक दलों से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लोगों के कल्याण और राष्ट्रीय हित में काम करने का आग्रह किया।

◆ अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार समूहों ने शनिवार को श्रीलंका के नए राष्ट्रपति से प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध सुरक्षा बलों को बल प्रयोग बंद करने का तत्काल आदेश देने का आग्रह किया।

◆ प्रवर्तन निदेशालय ने स्कूल सेवा आयोग भर्ती घोटाले के मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया।

◆ चटर्जी को चिकित्‍सा जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया।
जांच के बाद कोलकाता के बैंकशाल न्‍यायालय में पेश किया गया।

◆ भारी बारिश के बाद बांदा में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ।

◆ देशद्रोही भाषण से जुड़े देशद्रोह मामले में दिल्ली की अदालत ने शरजील इमाम की अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी।

◆ पद्मिनी फाउंडेशन की तरफ से रविंद्र भवन में कौशल भारत कार्यक्रम आयोजित किया गया था। स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों का भविष्य मार्गदर्शन करने के लिए हमने कार्यक्रम आयोजित किया था। हम ऐसे कार्यक्रम गोवा के हर क्षेत्र में आयोजित करेंगे

◆ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार किया।
ED ने कल अर्पिता मुखर्जी के आवास से करीब 20 करोड़ रुपए की बड़ी नकदी बरामद की थी।

◆ डब्ल्यूएचओ ने मंकीपॉक्स को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया।

◆ चीफ जस्टिस रामन्ना ने कहा, मीडिया के ‘कंगारू कोर्ट’ ख़तरनाक़, लोकतंत्र के लिए नुकसानदेह।

Exit mobile version