Site icon Khabribox

सुबह की ताजा खबरें (29 जुलाई, अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस)

◆ भारत और रूस ने कल मॉस्‍को में संयुक्त राष्ट्र से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
दोनों पक्षों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की कार्यसूची और हाल के घटनाक्रम के मुद्दों पर व्यापक चर्चा की।

◆ कांग्रेस सांसद की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर अभद्र टिप्पणी और महंगाई तथा अन्य मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के बीच संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

◆ प्रधानमंत्री ने चेन्नई में 44वें शतरंज ओलम्पियाड का उद्घाटन किया।

◆ डाक विभाग ने रक्षाबंधन के अवसर पर विशेष राखी लिफाफा जारी किया। लिफाफों की बनावट अनूठी होने के साथ पूरी तरह से पानी और अन्‍य तरह से सुरक्षित है।

◆ इन विशेष लिफाफों का मूल्‍य, 15 रुपये प्रति लिफाफा है। रक्षा बंधन 11 अगस्त को मनाया जाएगा।

◆ कोचीन शिपयार्ड द्वारा निर्मित प्रतिष्ठित स्वदेशी विमान वाहक विक्रांत की डिलीवरी लेने के साथ ही भारतीय नौसेना ने इतिहास रचा है।विक्रांत को नौसेना को सौंपे जाने के साथ ही भारत उन चुनिंदा राष्‍ट्रों में शामिल हो गया है जो देश में ही विमानवाहक समुद्री जहाज का निर्माण करते हैं।

◆ राष्ट्रीय महिला आयोग ने कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी को व्यक्तिगत रूप से आयोग के सामने पेश होने तथा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर उनकी टिप्पणी के लिए एक लिखित स्पष्टीकरण देने के वास्‍ते नोटिस भेजा है। सुनवाई तीन अगस्‍त को निर्धारित की गई है।

◆ पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता इमरान खान ने उच्‍च न्‍यायालय में याचिका दायर कर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनके मंत्रिमंडल को बर्खास्‍त करने की अपील की।

◆ भारतीय नौसेना को कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अमरीका से दो एमएच 60R बहुउद्देशीय वाले हेलीकॉप्टर प्राप्‍त हुए हैं। 14 हजार करोड़ रुपये से अधिक लागत के एक सौदे के अंतर्गत भारत को अमरीका से यह हेलीकॉप्‍टर प्राप्‍त हुए हैं।

◆ मालदीव के राष्‍ट्रपति इब्राह‍ीम मोहम्‍मद सॉलिह एक अगस्‍त से चार अगस्‍त तक सरकारी यात्रा पर भारत आ रहे हैं। उनके साथ उच्‍च स्‍तरीय अधिकारी और व्‍यापारिक शिष्‍टमंडल भी आ रहा है।

◆ निर्वाचन आयोग ने कहा कि 17 वर्ष से अधिक आयु के युवा अब अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए पहले से आवेदन कर सकते हैं। आयोग ने कहा कि अब युवाओं को वर्ष की पहली जनवरी को 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने के लिए पूर्व-आवश्यक मानदंड की प्रतीक्षा करने की आवश्यकता नहीं है।

◆ भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान राजस्थान के बाड़मेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

◆ दुर्घटना में मिग-21 ट्रेनर विमान के दोनों पायलटों की जान चली गई। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।

◆ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने कहा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी पर अधीर रंजन चौधरी की अभद्र टिप्पणी संविधान, आदिवासी समाज, जनजाति समाज, राष्ट्रपति और देश का अपमान है। यह कृत्य घोर निंदनीय है। इसके लिए कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए।

◆ अफ्रीकी देश अंगोला में मिला सबसे बड़ा पिंक डायमंड “लुलो रोज”। 170 कैरेट के इस गुलाबी हीरे का नाम “लुलो रोज़” इसलिए रखा गया है क्योंकि यह लुलो हीरा खदान में पाया गया है।

Exit mobile version