Site icon Khabribox

सुबह की ताज़ा खबरें (1 अगस्त)

◆ पूर्व केन्द्रीय राज्‍यमंत्री और बाबुल सुप्रियो ने राजनीति छोड़ने की घोषणा की।

◆ जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के डाचीगाम के जंगलों में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर।

◆ राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को जनता दल यूनाइटेड का राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया।

◆भारत और बांग्‍लादेश के बीच फिर से शुरू हुए हल्दीबाड़ी-चिल्हाटी रेलमार्ग से एक मालगाड़ी के आज अलीपुरद्वार डिविजन से रवाना होगी।

★ तीन तलाक़ के विरूद्ध क़ानून लागू होने के उपलक्ष्य में आज देशभर में मुस्लिम महिला अधिकार दिवस मनाया जाएगा।

★तुर्की में बढ़ती गर्मी से जंगलों में लगी भीषण आग ।

★भारत से ग़ायब कर दी गईं 14 कलाकृतियां लौटाएगा ऑस्ट्रेलिया ।

★ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के आई पी एस प्रोबेशनर अधिकारियों के साथ बातचीत की। श्री मोदी ने उनसे अगले 25 वर्षों में देश में सुराज साकार करने में मुख्य भूमिका निभाने को कहा।

★ केंद्र सरकार ने कोविड मरीजों की संख्या और संक्रमण की दर में तेजी वाले दस राज्यों से स्थिति की समीक्षा की। ★ सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक कोविड आपात राहत पैकेज के तहत 18 सौ करोड

रुपये से अधिक राशि प्रदान की।

★ केंद्र ने राज्यों को बेघर और बेसहारा लोगों को राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान में प्राथमिकता देने को

कहा।

★ उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने भारतीय भाषाओं को पुनर्जीवित करने के लिए नवाचार और सामूहिक

प्रयास करने का आह्वान किया।

★ झारखंड उच्च न्यायालय ने धनबाद के न्यायाधीश उत्तम आनंद की हत्या के मामले में विशेष जांच दल को मंगलवार तक रिपोर्ट सौंपने को कहा।

★ हिमाचल प्रदेश में बाढ और भूस्खलन से प्रभावित इलाकों में सीमा सडक संगठन राहत और बचाव कार्य में जुटा।

★ तोक्यो ओलंपिक में कमलप्रीत कौर महिला डिस्कस थ्रो के फाइनल में भारतीय महिला हॉकी फाइनल में पहुंची।

◆बैडमिंटन में पी वी सिंधू सेमीफाइनल में हारीं कल कांस्य पदक के लिए खेलेंगी।

Exit mobile version