लक्ष्मेशर वार्ड सभासद अमित साह (मोनू)
आज नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद जोशी की अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग डी एस ह्यांकी से दूरभाष में रानीधारा रोड की खराब हालत को देखते हुए इसके पुनर्निर्माण को तत्काल कराने को लेकर वार्ता हुई ।
सभासद अमित साह (मोनू ) ने पत्रावली शासन को भेजे जाने का आग्रह किया
इसी क्रम में लक्ष्मेश्वर वार्ड सभासद अमित साह (मोनू ) ने लोक निर्माण विभाग के लेखा विभाग में जाकर अधिशासी अभियंता द्वारा भेजे गए आगणन की जांच कर उसे स्वीकृति हेतु शासन को भेजे जाने का आग्रह किया । उम्मीद है कि दो-तीन दिन के अंदर उक्त पत्रावाली को शासन को भेजी जाएगी ।
जल्द होगा रानीधारा रोड का पुनर्निर्माण
अधिशासी अभियंता द्वारा बताया गया इस रोड के लिए क्षेत्रीय विधायक रघुनाथ सिंह चौहान द्वारा तत्काल इसका आगणन तैयार कर कार्य आरंभ करने के लिए आदेश भी दिए गए हैं विभाग द्वारा विधायक रघुनाथ सिंह चौहान एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद प्रकाश चंद्र जोशी को यह आश्वासन दिया है की शीघ्र अति शीघ्र इसका पुनर्निर्माण करा दिया जाएगा ।