Site icon Khabribox

मुनस्यारी: भालू से भिड़कर भेड़पालक ने बचाई अपनी जान, घायल

मुनस्यारी: हरकोट के जंगल में भेड़-बकरियां चरा रहे भेड़पालक पर भालू ने हमला कर दिया।भेड़पालक ने भालू से भिड़कर अपनी जान बचाई। हमले में भेड़पालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

भालू ने पंजों से सिर और हाथ पर किए गंभीर घाव

जानकारी के मुताबिक भेड़पालक जगदीश सिंह मेहता सोमवार को हरकोट वन पंचायत में भेड़- बकरियों को चरा रहा था। तभी उसपर भालू ने हमला कर दिया।अपनी जान बचाने के लिए जगदीश भालू से भिड़ गया। इस दौरान भालू ने पंजों से उसके सिर और हाथ पर गंभीर घाव कर दिए। इस दौरान अन्य भेड़पालक भी मौके पर पहुंच गए और भालू जंगल की तरफ भाग गया।भेड़पालक घायल एंबुलेंस की सहायता से मुनस्यारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। प्राथमिक चिकित्सा के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल पिथौरागढ़ भेज दिया गया।

Exit mobile version