March 28, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

म्यांमार : नोबल विजेता आंग सान सू ची को चार साल जेल की सजा सुनाई गई, इस मामले में पाया गया दोषी

म्यांमार की एक अदालत ने आज अपदस्थ स्टेट काउंसलर आंग सान सू ची को चार साल जेल की सजा सुनाई है। वे म्यांमा राष्ट्रीय आपदा कानून के अन्तर्गत महामारी से जुडे कोविड-19 नियमों का उल्लंघन और सैन्य शासन के विरूद्ध जनाक्रोश भडकाने की दोषी पाई गई हैं। सुश्री सू ची के विरूद्ध सजा की यह पहली कडी है। वे 11 आरोपों का सामना कर रही हैं। उन्होंने सभी आरोपों से इंकार किया है।

राष्ट्रपति विन माइंट को भी दोषी पाया और उन्हें चार साल के कारावास की सजा सुनाई

अदालत ने अपदस्‍थ पूर्व राष्ट्रपति विन माइंट को भी दोषी पाया और उन्हें चार साल के कारावास की सजा सुनाई है।

सरकारी गोपनीयता अधिनियम के उल्लंघन के अर्न्‍तगत भ्रष्टाचार और चुनाव में धांधली करने का आरोप है

इस वर्ष पहली फरवरी को नई संसद की बैठक से पहले सेना द्वारा तख्‍ता पलट किये जाने से पहले जनतांत्रिक सरकार का नेतृत्व करने वाली आंग सांग इस समय हिरासत में हैं। आंग सांग सू ची की पार्टी नेशनल लीग फार डेमोक्रेसी को नवम्बर 2020 के राष्ट्रीय चुनाव में भारी बहुमत मिला था।
आंग सांग सू ची को सरकारी गोपनीयता अधिनियम के उल्लंघन के अर्न्‍तगत भ्रष्टाचार और चुनाव में धांधली करने का आरोप है ।