अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। एसएसजे विवि को जल्द ही नया कुलपति मिलने जा रहा है। स्थाई कुलपति की नियुक्ति के लिए देहरादून में साक्षात्कार कराए जा रहे हैं। साक्षात्कार संपन्न होने पर जल्द ही नए कुलपति की नियुक्ति कर दी जाएगी।
नए कुलपति के लिए इन नामों की हो रही चर्चा
एसएसजे विवि में लम्बे समय से कुलपति का पद प्रभारी के जिम्मे है। अब स्थाई कुलपति की तैनाती के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कुलपति के लिए देहरादून में हो रहे साक्षात्कार में चार के नाम सामने आ रहे हैं। इसमें विवि के वर्तमान में विवि के प्रभारी कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट और परिसर के अधिष्ठाता छात्र प्रशासन प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट भी शामिल हैं। इसके अलावा एसएसजे परिसर के सांख्यिकीय विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. नीरज तिवारी व दृश्यकला के विभागाध्यक्ष प्रो. शेखर चंद्र जोशी का नाम भी सुनने को मिल रहा है। कुलपति के चयन के लिए साक्षात्कार देहरादून में संपन्न कराए जा रहे हैं। साक्षात्कार संपन्न होने पर दो तीन दिनों में नए कुलपति के नियुक्ति की घोषणा कर दी जाएगी।
नियुक्त होंगे विवि के तीसरे कुलपति
अगस्त 2020 में एसएसजे विवि नैनीताल विश्वविद्यालय से अलग होकर अस्तित्व में आई थी। विवि को बने अभी तीन साल ही हुए हैं, लेकिन तीन साल में दो कुलपति बदल चुके हैं। अब नए आने वाले कुलपति विवि के तीसरे नंबर के होंगे। इसके प्रथम कुलपति प्रो. एनएस भंडारी नियुक्त हुए थे। उनके इस्तीफे के बाद प्रो. जगत सिंह बिष्ट को प्रभारी कुलपति बनाया गया था।