Site icon Khabribox

नैनीताल: लंबे समय से फरार थे 03 वारंटी, पुलिस ने पंहुचाया हवालात

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में लम्बे समय से फरार चल रहे वारंटी/अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस की कार्यवाही

इसके अंतर्गत हरवंश सिंह, एस०पी०सिटी हल्द्वानी के निर्देशन में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा धारा 147/149/332/ 353/341/336/427/504/506 भादवि से सम्बंधित मामले में जो कि लम्बे समय से फरार चल रहे थे, को माननीय न्यायालय हल्द्वानी द्वारा जारी वारण्ट के अनुपालन में फरार चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान में रिजवान, शाहनबाज एवम मो0 शादाब को चोरगलिया रोड के पास से दिनाँक- 13/14/01/2024 को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार वारंटी का विवरण

1- रिजवान पुत्र मो0 सफी उर्फ गांधी निवासी गफूर बस्ती वनभूलपुरा।
2- शाहनबाज पुत्र मो0 लतीफ निवासी वार्ड न0 24 फैजान मेडिकल स्टोर के पीछे वनभूलपुरा।
3- मो0 शादाब पुत्र मो0 सलीम निवासी निवासी मल्ला बागजाला थाना काठगोदाम जिला नैनीताल।

पुलिस टीम रहीं शामिल

1- नीरज भाकुनी (थानाध्यक्ष) थाना बनभूलपुरा
2- उ0नि0 मनोज यादव
3- कानि0 मुन्ना सिह

Exit mobile version