Site icon Khabribox

नैनीताल: धूमधाम से आयोजित हुआ कुमाऊं विश्वविद्यालय का 18वां दीक्षांत समारोह, 379 शोधार्थियों को मिली पीएचडी उपाधि

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल के डीएसबी परिसर में कुमाऊं विश्वविद्यालय का 18वां दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ।

यह रहें मुख्य अतिथि

यह 18वां दीक्षांत समारोह धूमधाम से आयोजित हुआ‌। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने इसमें वर्चुअली प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल के माध्यम से विश्वविद्यालय के 18 वें दीक्षांत समारोह में उपाधिधारकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इसमें शिक्षा मंत्री डां धन सिंह रावत,आयुक्त दीपक रावत, कुलपति दीवान सिंह रावत, कुलसचिव दिनेश, पीएम के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे, विधायक सरिता आर्य मुख्य अतिथि रहें। साथ ही दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

किया गया सम्मानित

इस मौके पर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में साल 2022 और 2023 सत्र के 46,000 से अधिक विद्यार्थियों को उपाधि, 379 शोधार्थियों को पीएचडी उपाधि और 151 मेधावियों को पदक और 6 को डीलेट से सम्मानित किया गया।

Exit mobile version