Site icon Khabribox

नैनीताल: 1 किलो 115 ग्राम चरस के साथ 64 वर्षीय बुजुर्ग गिरफ्तार

नैनीताल:   जनपद की एस.ओ.जी. और कोतवाली हल्द्वानी पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए तरस सप्लायर किशन सिंह नेगी, ग्राम पजाना मुक्तेश्वर उम्र 64 वर्ष के पास से एसओजी और हल्द्वानी की संयुक्त पुलिस टीम ने 1 किलो 115 ग्राम चरस बरामद किया ।

मुक्तेश्वर से चरस को इकट्ठा कर हल्द्वानी क्षेत्र में बेचने का काम करता था

व्यक्ति के विरुद्ध एन.डी.पी.एस.की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल  भेज दिया गया । पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह
मुक्तेश्वर से चरस को इकट्ठा कर हल्द्वानी क्षेत्र में बेचने का काम करता था ।

पुलिस की गिरफ्तारी टीम में

1- श्री हरेंद्र सिंह चौधरी एस.एच.ओ. हल्द्वानी
2- श्री नंदन सिंह रावत प्रभारी एसओजी नैनीताल
3- उपनिरीक्षक प्रकाश पोखरियाल चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव
4- कॉन्स्टेबल कुंदन कठायत एसओजी
5- कांस्टेबल अशोक रावत एसओजी
6- कांस्टेबल त्रिलोक रौतेला एसओजी
7- कांस्टेबल मोहन जुकरिया
8- कॉन्स्टेबल संजय नेगी सम्मिलित।

Exit mobile version