Site icon Khabribox

नैनीताल: फड़ कारोबारी के गोदाम में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर राख

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में नगर के मल्लीताल बीडी पांडे अस्पताल के समीप स्थित फड़ कारोबारी के गोदाम में अचानक आग लग गयी। जिससे सारा सामान जल गया।

गोदाम में लगी आग

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना गुरूवार की है। धमेंद्र कश्यप व अन्य फड़ कारोबारी बीडी पांडे अस्पताल परिसर के समीप स्थित एक गोदाम में फड़ का सारा सामान रखते थे। बीते कल गुरूवार की शाम धमेंद्र को क्षेत्र के लोगों ने गोदाम में आग लगने की जानकारी दी। जब वह मौके पर पहुंचे तो वहां सब कुछ जलकर राख हो चुका था। आग में कपड़े, चश्मे व अन्य सामान जल गया। किसी तरह पानी डालकर आग पर काबू पाया जा सका। बताया कि जिसमें करीब पांच लाख का सामान जल गया।

पुलिस ने की मांग

कारोबारी ने बताया कि गोदाम में बिजली का कनेक्शन भी नहीं है। आरोप है कि किसी अराजक तत्व ने गोदाम में आग लगाई है। जिस पर अग्निकांड में गोदाम स्वामी ने लाखों का नुकसान होने की बात कहते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। कारोबारी ने आग लगाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Exit mobile version