Site icon Khabribox

नैनीताल: नंदा देवी मेले व‌ शोभा यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के संबंध में हुई गोष्ठी

नैनीताल में भव्य रूप से‌ नंदा देवी मेले का आयोजन किया जाएगा। आगामी 09 सितंबर 2024 से 15 सितंबर 2024 तक मेला आयोजित होगा।

गोष्ठी का आयोजन

इसी संबंध में दिनांक 06/09/2023 को प्रकाश चंद एसपी सिटी हल्द्वानी की अध्यक्षता में मां नंदा सुनंदा मेला एवं शोभा यात्रा‌ को शांति एवं कानून व्यवस्था के साथ संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत मां नंदा सुनंदा इंटरनेशनल सेवा ट्रस्ट आयोजन कमेटी एवं अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी के सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया।

किया गया विचार विमर्श
  
▪️सर्वप्रथम मीटिंग में समीर आर्य अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा द्वारा आयोजित मेला कार्यक्रम की रूपरेखा बताई गई तथा जनपद की पुलिस से मां नंदा सुनंदा मेले को सकुशल शांति एवं कानून व्यवस्था के साथ संपन्न कराये जाने का अनुरोध किया गया।
▪️ पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी द्वारा मेला आयोजनकर्ताओं से आपसी संबंध में स्थापित करते हुए अनुशासन के साथ कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने हेतु पुलिस को सहयोग करने की अपील की गई।
▪️ कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी लगाने की अपील की गई।
▪️ सभी वाहनों के लिए निर्धारित पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था की अपील की गई।
▪️ पार्किंग स्थलों एवं कार्यक्रम स्थलों पर अपने वॉलिंटियर्स को नियुक्त करने हेतु निर्देशित किया गया।

Exit mobile version