नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले के 17 वर्षीय युवा गर्वित चौधरी को बधाई दीजिये।
इस शिविर के लिए चयन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गर्वित को बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड की अंडर-19 के शिविर के लिए आमंत्रित किया है। उनका एनसीए यानी राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी शिविर के लिए चयन हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एनसीए यानी राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी की ओर से पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी रवि शास्त्री ने पत्र भेजकर उनके पिछले प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन अगस्त माह के लिए चयनित होने की जानकारी दी है, और आमंत्रित किया है।
खेल प्रेमियों ने जताई खुशी
रिपोर्ट्स के मुताबिक गर्वित पिछले 4-5 वर्षों से नैनीताल की वी-विहान एकेडमी के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं। वह बांये हाथ के बल्लेबाज हैं। वह टीम के लिए ओपनर के रूप में खेलते हैं और उनकी पहचान ‘पिंच हिटर’ के रूप में भी है। उनके चयन पर खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है।