नैनीताल: लॉगव्यू पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव, इतिहास व प्रसिद्ध लोककथा ”राजुला मालूशाही” के मंचन ने मोहा दर्शकों का मन

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले के लॉगव्यू पब्लिक स्कूल में शनिवार को धूमधाम से विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया गया।

समारोह का आयोजन

इस मौके पर कार्यक्रम का शुभारम्भ कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.दीवान रावत ने दीप प्रज्वलन से किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से समाज, पर्यावरण संरक्षण व उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर का संदेश दिया। साथ ही ‘जंगल बुक” नृत्य-नाटिका से मन मोहा। वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों ने उत्तराखंड के लोकगीतों, लोकनृत्यों, इतिहास तथा प्रसिद्ध लोककथा ”राजुला मालूशाही” का मंचन किया। पंचकेदारों पर आधारित नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

किया सम्मानित

इस समारोह में मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जिसमें उन्हें आलराउंडर, मोस्ट पॉपुलर, मोस्ट रेगुलर जैसे पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।