Site icon Khabribox

नैनीताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीसीबी परिसर में हुआ वार्षिक पत्रिका ‘दीक्षा’ का विमोचन, जानें

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले में कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीसीबी परिसर नैनीताल में संपादित वार्षिक पत्रिका ‘दीक्षा’ का विमोचन किया गया।

दी यह जानकारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते कल शुक्रवार को शिक्षा संकाय के चार वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (आईटीईपी) की ओर से संपादित वार्षिक पत्रिका ‘दीक्षा’ का विमोचन हुआ। जो कुलपति प्रो.
दीवान सिंह रावत ने किया। बताया कि इस पत्रिका के माध्यम से छात्रों को अपनी रचनात्मकता और सृजनशीलता को प्रकट करने का सशक्त मंच प्राप्त हुआ है। इस पत्रिका में आईटीईपी विभाग के शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा लिखित रचनाओं के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों, अंतर-विभागीय प्रतियोगिताओं और जन-जागरूकता कार्यक्रमों का समावेश किया गया है।

Exit mobile version