नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल की ‘घोड़ा लाइब्रेरी’ के नाम खास उपलब्धि दर्ज हो गई है।
देश भर से आई प्रविष्ठियों में से घोड़ा लाइब्रेरी पहल हुई विजेता चयनित
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नैनीताल के कोटाबाग विकास खंड में अनूठी ‘घोड़ा लाइब्रेरी’ को सम्मान मिला है। कुछ दिनों पहले हैदराबाद में ‘इंडिया रीडिंग ओलंपियाड-2024’ आयोजित हुआ। इसमें ‘घोड़ा लाइब्रेरी’ की पहल को ‘सर्वश्रेष्ठ लाइब्रेरी पहल’ के सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान घोड़ा लाइब्रेरी पहल के संस्थापक एवं संकल्प यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष शुभम बधानी को दिया गया है।