Site icon Khabribox

नैनीताल: पुलिस कप्तान मीणा का कुशल नेतृत्व में जारी है अपराधों पर प्रहार, अपराधी और जालसाज लगातार हो रहे गिरफ्तार

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में सघन चैकिंग अभियान चलाये जाने हेतु आदेश दिए गए हैं।
पुलिस का एक्शन

इसी के अनुपालन में दिनांक 09-10-24 प्रचलित अभियान चैकिंग संदीग्ध वाहन, व्यक्ति/वस्तु, होटल ढाबे के दौरान लालकुआं पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त शिवम वर्मा पुत्र महेश चन्द्र वर्मा निवासी वार्ड न0-1 अम्बेडकर नगर लालकुआं जिला नैनीताल उम्र- 28 वर्ष को वाहन संख्या UK04 AB-4892 सियाज कार के साथ नकली नोट कुल 9000/-रुपया का परिवहन व अपने कब्जे में रखकर उसका उपयोग किये जाने पर गिरफ्तार किया गया। थाना लालकुआं में अभियुक्त शिवम वर्मा उपरोक्त के विरुद्द मु०एफआईआर नं0 193/24 धारा 179/180 BNS पंजीकृत होकर विवेचना प्रचलित की गयी। जिसमें अभियुक्त शिवम वर्मा द्वारा अन्य कई व्यक्तियों के नाम लेते हुये उनके इस अपराध में शामिल होने की बात कही गयी।

पुलिस टीम का किया गठन

जिसके बाद गठित टीमो द्वारा दिनांक 13/10/2024 को पुरानी नगीना कालौनी प्राथमिक विद्यालय के खण्डहर से 03 अभियुक्तगणों 1-आसिफ अंसारी उर्फ आशिक रजा, 02- सय्यद मौज्जम अली, 03- अली मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से क्रमशः 500 रू0 के कुल 1,00,000/ एक लाख रू0, 138 नकली नोट कुल – 69000 उन्हत्तर हजार रू तथा 500 रू0 के 196 नकली नोट कुल – 98000 अट्ठानवे हजार रू० उपरोक्त समस्त 500 के बरामद किये गये। वहीं 01 अभियुक्त विनोद कुमार पुत्र विशन राम निवासी विकासपुरी खैरानी लालकुआँ जिला नैनीताल उम्र- 32 वर्ष जो लगातार लापता चल रहा था, उसे दिनांक 14/10/2024 को खैरानी जंगल से 11 नोट नकली 500 रुपया के गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगणों का नाम व बरामदगी

01- अभि० आसिफ अंसारी उर्फ आशिक रजा पुत्र इबराहीम अंसारी निवासी सनईया रानी सी०बी० गंज जिला बरेली उ0प्र0 उम्र-22 वर्ष के कब्जे से पांच-पांच सो रुपये के 200 नकली नोट कुल-100000 रुपये
02- अभि० सय्यद मौज्जम अली पुत्र सय्यद इबनै अली निवासी-सनईया रानी सी०बी० गंज जिला बरेली उ0प्र0 उम्र-23 वर्ष के कब्जे से पांच-पांच सो रुपये के 138 नकली नोट कुल-69000 रुपये
03- अभि० अली मोहम्मद पुत्र मौ० राज निवासी संजय नगर हाथीखाना थाना लालकुआँ जनपद नैनीताल उम्र- 32 वर्ष, के कब्जे से पांच-पांच सो रुपये के 196 नकली नोट कुल 98000 रुपये
04- अभि० विनोद कुमार पुत्र विशन राम निवासी विकासपुरी खैरानी लालुक उम्र 39 वर्ष के कब्जे से पांच-पांच रुपये के 11 नकली नोट कुल- 5500
05- अभि० संतोष कुमार पुत्र पूरन राम निवासी विकासपुरी खैरानी बिन्दुखत्ता उम्र 28
06- विजय टम्टा पुत्र स्व० नारायण कुमार टम्टा निवासी पश्चिमी घोडानाला बिन्दुखत्ता लालकुआ नैनीताल उम्र 39 वर्ष की निशादेही पर 25500/- रुपया (500-500 के नकली नोट) तथा नोटो की जली राख बरामद हुई।
उक्त सभी से कुल बरामदगी-2.98 लाख रूपये के 500 रूपये के 596 नकली नोट बरामद हुए। अभी तक मामले में कुल 07 अभियुक्तों से 500 रूपये के 614 नकली नोट कुल- धनराशि 3,07,000 रूपये बरामद की जा चुकी है।
पुरस्कार की घोषणा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा इस सराहनीय कार्य हेतु पुलिस टीम को 2,500 रू नकद धनराशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

गिरफ्तारी पुलिस टीम रहीं शामिल

1- नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी नगर हल्द्वानी
2- डी०आर०वर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं
3- व0उ0नि0 हरेन्द्र सिंह नेगी, कोतवाली लालकुआं
4- व0उ0नि0 दित्तीय दीपक सिंह विष्ट, कोतवाली लालकुआं
5- उ0नि0 सोमेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता
6- उ0नि0 गौरव जोशी, चौकी प्रभारी हल्दूचौड़
7- हे0कानि० त्रिलोक सिंह रौतेला, कोतवाली लालकुआं
8- हे0कानि0 पूरन सिंह रायपा, कोतवाली लालकुआँ
9- कानि0 गुरमेज सिंह, कोतवाली लालकुआं
10- कानि0 चन्द्र शेखर, कोतवाली लालकुआं
11- कानि0  कमल बिष्ट, कोतवाली लालकुआं
12- कानि0 जितेन्द्र सिंह बिष्ट, कोतवाली लालकुआं
13- कानि० संजय कुमार, कोतवाली लालकुआं
14- कानि0 अनिल शर्मा

Exit mobile version