Site icon Khabribox

नैनीताल: एसटीएच के पास ठेला संचालक को दबंगों ने पीटा, मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू

नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल के पास दबंगों में ठेला चालक को पीट दिया। आरोप है कि दबंग ठेले से रोज चाय और सिगरेट फ्री में पी जाते हैं। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पैसे मांगने पर ठेला संचालक के साथ की मारपीट

पीड़ित जीवन भट्ट निवासी डहरिया ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वह एसटीएच में उपनल से कार्यरत है, अस्पताल के बाहर उसका एक ठेला है। जिसे हीरा बल्लभ भट्ट चलाते हैं। ठेले में सोनू नाम का युवक हर रोज रात को अपने साथियों के साथ आता है और फ्री में चाय और सिगरेट पी जाता है। पैसे मांगने पर यहां से ठेला हटाने की धमकी देता है। इसी बात को लेकर आरोपी ने मारपीट भी की।

मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू

कोतवाली हरेंद्र चौधरी ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version