Site icon Khabribox

नैनीताल: अचानक आग का गोला बनी कार, वाहन में सवार लोगों ने बाल-बाल बचाई अपनी जान

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल के ज्योलीकोट में एक कार में अचानक आग लग गई। गनीमत रही इसमें सवार लोगों की जान बच गई।

अचानक कार में लगी आग

मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल घूमने जा रहे कमलुवागांजा निवासी लवप्रीत सिंह की कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। दरअसल लवप्रीत सिंह शनिवार को अपने मित्र पारस नयाल के साथ नैनीताल जा रहे थे तभी नैनागांव के पास चलती कार से धुंआ उठने लगा। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे कार से धुंआ उठते देख लवप्रीत ने वाहन को अचानक सड़क किनारे खड़ा किया। इस दौरान दोनों वाहन से उतरकर सड़क किनारे खड़े हो गए। वे कुछ समझ पाते कि इससे पहले अचानक कार से आग की लपटें उठने लगी और देखते देखते कार आग का गोला बन गई।

अग्निशमन दल ने पाया काबू

जिसके बाद अन्य वाहन चालकों ने अपनी कार में रखे अग्निसुरक्षा उपकरणों से आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग नहीं बुझी। नैनीताल से पहुंचे अग्निशमन दल ने पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया

Exit mobile version