नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले के रामनगर में स्थित कार्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी व रामनगर वन प्रभाग के तीन पर्यटन जोन पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं।
पर्यटकों को सफारी के लिए भेजा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मौके पर बिजरानी जोन का पारंपरिक उद्घाटन किया गया, जिसमें कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक राहुल मिश्रा, एसडीओ अमित ग्वासाकोटी, रेंज अधिकारी नवीन पांडे, वनकर्मी और क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने रिबन काटकर और सफारी की जिप्सियों को हरी झंडी दिखाकर जंगल सफारी का शुभारंभ किया। इसके बाद पर्यटकों को मिठाई खिलाकर सफारी के लिए भेजा गया। सुबह की पाली में 30 जिप्सियों से पर्यटक जंगल सफारी के लिए गए। वहीं रामनगर वन प्रभाग के सीतावनी पर्यटन जोन में सुबह की पाली में निर्धारित 60 में से पांच ही जिप्सियों से पर्यटक सफारी के लिए गए। कोटा भंडारपानी गेट में भी यहीं स्थिति रही। वहीं पवलगढ़ गेट से 60 जिप्सियों से पर्यटक सफारी के लिए गए।