नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। शहर के तल्लीताल क्षेत्र स्थित मालरोड में चर्च के समीप एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया है। सूचना के बाद पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की। हालांकि इस संबंध में पुलिस को अबतक कोई जानकारी नहीं है।
सड़क किनारे पड़ा मिला युवक का शव
जानकारी के अनुसार मंगलवार तड़के स्थानीय लोग मालरोड पर वॉक कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने तल्लीताल क्षेत्र स्थित चर्च के समीप सड़क किनारे एक युवक को बेसुध पड़ा हुआ देखा। जिसके बाद इसकी सूचना मृतक के परिजनों तक भी पहुंच गई। सूचना के बाद पहुंचे मृतक के भतीजे अमित रौतेला ने उसकी शिनाख्त अपने चाचा कमल सिंह रौतेला के रूप में की। जिसके बाद युवक के शव को परिजन घर ले गए। बताया जा रहा है, कि युवक एक पर्वतारोही था।
मामले की जा रही है जांच
तल्लीताल एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि इस संबंध में पुलिस को फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। हालांकि इस तरह की चर्चाएं थाने तक भी पहुंची हैं। उन्होंने कहा कि मौत के मामले की जांच की जा रही है।