Site icon Khabribox

नैनीताल: दलित युवक की हत्या के आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग

नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी के क्षेत्रीय सामाजिक संगठनों ने कांडा जिला बागेश्वर निवासी 23 वर्षीय संदीप कुमार की हत्या के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के माध्यम से राज्यपाल को भेजा।

हत्यारों की गिरफ्तारी न होना पुलिस की कार्यवाही को बना रही है संदिग्ध

कहा कि प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद अभी तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया हैं। इतने दिनों तक हत्यारों की गिरफ्तारी न होना पुलिस की कार्यवाही को संदिग्ध बना रही हैं। ज्ञापन में मांग की गई की बागेश्वर पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देशित कर फास्ट ट्रेक कोर्ट के माध्यम मृतक के परिवार को न्याय दिलाया जाए।

उपस्थित रहे

ज्ञापन देने वालों में दीपक चानियाल, जीआर टम्टा, आर पी गंगोला, प्रकाश टम्टा, सुंदरलाल बौद्ध, हरीश सिलोनी, जगदीश कुमार टम्टा, आरआर आर्य, गजेंद्र पाल सिंह, नफीस अहमद खान, सिराज अहमद, जेआर आर्य, गंगा प्रसाद, आरएस कुटियाल, विनोद कुमार बौद्ध उपस्थित रहे।

Exit mobile version