Site icon Khabribox

नैनीताल: मेट्रो पॉल क्षेत्र में ध्वस्तीकरण का काम दूसरे दिन भी रहा जारी

नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। मेट्रोपोल क्षेत्र में शत्रु संपत्ति पर हुए अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन की कार्यवाही लगातार दूसरे दिन भी जारी रही।प्रशासन की ओर से शनिवार को ही 134 घरों पर बुलडोजर चल गया था। वहीं रविवार को ध्वस्तीकरण अभियान जारी रहा इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

नोटिस के बाद भी नहीं किए गए घर खाली

अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए जिला प्रशासन ने 134 परिवारों को नोटिस किये थे।जिसके बाद प्रशासन की ओर से बीते कई दिनों से लगातार लोगों को घर खाली करने के नोटिस के बाद भी जब जगह खाली नहीं की गयी तो फिर प्रशासन ने बिजली व पानी के कनेक्शन काट दिए गए थे।

ध्वस्तीकरण का कार्य हो चुका है शुरू

उसके बाद शनिवार सुबह से प्रशासन ने ध्वस्तीकरण का कार्य शुरू कर दिया था। घर खाली करने के बाद कुछ लोग नैनीताल में ही किराए पर रहने लगे हैं,तो कई लोग हल्द्वानी रामनगर कालाढूंगी क्षेत्र में शिप्ट हो चुके हैं।

Exit mobile version