नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में उत्तराखंड सरकार के पर्यटन विभाग के द्वारा आज 20 जून से 29 जून तक टीएचएससी के सहयोग से कुमाऊं विश्वविद्यालय के यूजीसी-एमएमटीसी में ‘डेस्टिनेशन गाइड प्रशिक्षण’ कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है।
प्रशिक्षण का आयोजन
मिली जानकारी के अनुसार जिसमें इस कार्यक्रम में 12वीं कक्षा की शिक्षा पूरी कर चुके 18 से 30 वर्ष की आयु के 30 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्हें आवश्यक कौशल और ज्ञान प्रदान कर उन्हें कुशल डेस्टिनेशन गाइड बनने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रतिभागियों को पर्यटन विभाग से प्रमाण पत्र और जॉब कार्ड प्रदान किया जाएगा।