नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में स्थित कैंची मंदिर में फोटो खींचने पर प्रतिबंध लगा दिया गया हैं। मंदिर परिसर के अंदर फोटो खींचना पहले ही प्रतिबंधित था। अब बाहर प्रांगण के पुल से भी फोटो लेना वर्जित हो गया है। अब नीब करौरी महाराज के भक्त मंदिर के बाहर पुल से खड़े होकर फोटो नहीं खींच सकेंगे।
पुल पर खड़े होकर फोटो खींचने पर प्रतिबंध
मिली जानकारी के अनुसार बीते कल बुधवार को आईजी कुमाऊं डॉ. नीलेश आनंद भरणे, एसएसपी पंकज भट्ट ने मंदिर समिति के साथ धाम का निरीक्षण किया। बढ़ती जाम की समस्या पर और उसके समाधान पर चर्चा की। अस्थाई पार्किंग के लिए भवाली में स्थान चिह्नित किए गए। साथ ही कैंची धाम में दर्शन करने के दौरान पुल पर खड़े होकर फोटो खींचने पर प्रतिबंध लगाया गया हैं। मंदिर समिति और स्थानीय प्रशासन की ओर यह निर्णय मंदिर में बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लिया गया है।
भवाली में पार्किंग के लिए तीन स्थान किए चिह्नित
इसके अलावा एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि कैंची धाम में हर दिन भीड़ बढ़ रही है। भक्तों को दर्शन करने में परेशानी न हो, इसके लिए भवाली में पार्किंग के लिए तीन स्थान चिह्नित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि भीड़ बढ़ने की स्थिति में रामलीला मैदान, सेनिटोरियम भवाली गांव की सड़क, पेट्रोल पंप के पास पार्किंग में वाहन खड़े कर शटल सेवा से श्रद्धालुओं को कैंची धाम भेजा जाएगा। वहीं शटल का किराया 30 रुपये होगा। मंदिर स्थित पुल पर खड़े होकर फोटो खींचने पर रोक लगाई जाएगी।