Site icon Khabribox

नैनीताल: नशे में वाहन‌ दौड़ा रहा था चालक, पुलिस ने किया गिरफ्तार, कंटेनर  सीज

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चलाने पर एक चालक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

सघन चैकिंग अभियान में जगदीप नेगी थानाध्यक्ष भीमताल के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान थाना क्षेत्र में दिनांक 11.10.2024 को एक कंटेनर चालक गजेंद्र सिंह भंडारी पुत्र तेज सिंह भंडारी निवासी ग्राम नाथूनगर कोटाबाग जिला नैनीताल उम्र-45 वर्ष द्वारा अपने वाहन संख्या  UK04CB 5783 कंटेनर को नशे शराब में चलाये जाने पर गोरखपुर तिराहे पर रोका गया और चैक किया गया।मेडिकल परीक्षण कराकर मु0अ0स0 2129/24 अन्तर्गत एमबीएक्ट में गिरफ्तार किया गया तथा कंटेनर को सीज कर  ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु प्रेषित किया गया ।

गिरफ्तारी टीम रहीं शामिल

1- उ0नि0 गगनदीप सिंह
2- हे0का0 अवधेश शर्मा
3- कानि0 जीवन कुमार

Exit mobile version