नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में एक बुजुर्ग पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
बुजुर्ग की मौत
मिली जानकारी के अनुसार कलकत्ता निवासी शिशिर कुमार मुखर्जी (81) परिवार के साथ नैनीताल घूमने आए थे। बुधवार सुबह परिजन जब उन्हें जगाने लगे तो उन्हें होश नहीं आया। जिस पर होटल कर्मियों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें अमृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने प्रथम दृष्टतया मौत का कारण हार्ट अटैक होने की आशंका जताई है। पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा।