Site icon Khabribox

नैनीताल: वन्यजीवों को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए बनेगा एलिवेटेड पुल, कवायद शुरू

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल के रामनगर में वन्यजीवों को वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाने के लिए एक पुल बनने जा रहा है।

वन्यजीव भी रहेंगे सुरक्षित

जिसकी कवायद शुरू हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार रामनगर से मोहान तक एलिवेटेड पुल बनने जा रहा है। इसका सर्वे किया गया। सर्वे के बाद एनएच अधिकारी जल्द ही प्रस्ताव केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को भेजेंगे। जिसके बाद एलिवेटेड पुल बनने से वन्यजीवों का कॉरिडोर सुरक्षित हो जाएगा। आए दिन सड़क पर आने वाले वन्यजीव भी सुरक्षित रहेंगे। एलिवेटेड पुल बनने से काफी सुविधाएं भी होंगी।

Exit mobile version