Site icon Khabribox

नैनीताल: चिड़ियाघर में आई मादा मारखोर, सैलानी कर सकेंगे दीदार

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल चिड़ियाघर में अब सैलानी यहां नर और मादा मारखोर के दीदार कर सकेंगे।

लंबे इंतजार के बाद आई मादा मारखोर

मिली जानकारी के अनुसार दार्जिलिंग से मादा मारखोर को लाया गया था। दो साल की मादा मारखोर पद्माजा नायडू हिमालय जूलॉजिकल पार्क दार्जिलिंग से लाई गई है। जो अभी तक क्वारंटीन थी। आज शनिवार को उसे नर मारखोर के बाड़े में छोड़ दिया जाएगा। जिसके बाद सैलानी इनका दीदार कर सकेंगे।

Exit mobile version