Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: नैनीताल हाईकोर्ट की अधिवक्ता स्निग्धा तिवारी यूरोप में अंतराष्ट्रीय सम्मेलन में करेंगी प्रतिभाग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा की निवासी व नैनीताल उच्च न्यायालय की अधिवक्ता स्निग्धा तिवारी एक महाअधिवेशन में भाग लेने के लिए यूरोप जाएंगी।

14 अप्रैल को दिल्ली से होंगी रवाना

मिली जानकारी के अनुसार वह 16 से 18 अप्रैल को प्राग (यूरोप) में नागरिक स्वतंत्रता को लेकर हो रहे इंटरनेशनल नेटवर्क फॉर सिविल लिबर्टी ऑर्गेनाइजेशन (इनक्लो)  के महाअधिवेशन में भाग लेंगी। जिसके लिए उन्हें विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।‌ स्निग्धा 14 अप्रैल को दिल्ली से प्राग, चैक रिपब्लिक को रवाना होंगी।उन्हें इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस (आईसीजे) में इस समुह की ओर से चल रहे न्यायिक व अन्य मामलों में सलाहकार नियुक्त किया गया है। इनक्लो दुनियाभर के प्रमुख मुद्दों व मामलों पर गहन अध्यन कर आईसीजे एवं संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रस्तुत करने की पैरवी करता है।

इनक्लो दुनिया भर के 15 प्रमुख नागरिक अधिकार संगठनों का है अंतराष्ट्रीय समूह

बताया है की इनक्लो दुनिया भर के 15 प्रमुख नागरिक अधिकार संगठनों का अंतराष्ट्रीय समूह है जो जलवायु परिवर्तन, मानवाधिकारों के हनन के साथ साथ नागरिकों की निजिता के अधिकार के लिए अंतराष्ट्रीय स्तर पर सक्रीय है। स्निग्धा तिवारी लंबे समय से उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय में मानवाधिकार, जलवायु परिवर्तन , एसिड अटैक सर्वाइवर्स, पथविक्रेताओं, नानिसार, जोशीमठ भू धंसाव समाज के कमज़ोर व वंचित तबकों की पैरवी कर रही हैं।

Exit mobile version