Site icon Khabribox

नैनीताल: इस दिन होंगे हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव, एक क्लिक में पढ़िए

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव होने वाले है।

बैठक का आयोजन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव सितंबर में आयोजित होंगे। जिस पर बीते कल शुक्रवार को चुनाव संपन्न कराने के लिए नियुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीएस अधिकारी की अध्यक्षता में चुनाव कमेटी की बैठक आयोजित हुई।

हुआ यह तय

जिसमें सर्वसम्मति से तय किया गया कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए निर्धारित मतदान तिथि 13 सितम्बर है। कहा यदि कोई अधिवक्ता किसी विशेष परिस्थिति में उस तिथि को मतदान के लिए उपस्थित होने में असमर्थ है तो वह 12 सितंबर को सांय 2:30 बजे से शाम चार बजे तक अग्रिम मतदान मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में कर सकता है। कहा कि इसके लिए उन्हें 12 सितम्बर 2024 को सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक अपना आवेदन पत्र 13 सितंबर 2024 को उपस्थित न रहने का कारण बताते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में देना होगा।

Exit mobile version