Site icon Khabribox

नैनीताल: शादी टूटने से आहत युवती ने फांसी लगाकर दी जान

नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी रामपुर रोड चौकी क्षेत्र में शादी टूटने से आहत एक युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानें पूरा मामला

पुलिस के अनुसार युवती सिडकुल में नौकरी करती थी, उसी कंपनी में काम करने वाले कोटद्वार निवासी एक युवक से उसका प्रेम प्रसंग चलने लगा था। बाद में दोनों के बीच अनबन हुई तो दोनों अलग-अलग हो गए। इसी बीच युवती के घरवालों ने उसका रिश्ता रानीखेत में तय कर दिया। जैसे ही प्रेमी को यह बात पता चली तो उसने होने वाले दूल्हे और जेठ को युवती की आपत्तिजनक फोटो व वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से भेज दी। एक माह पहले युवती की शादी कैंसिल हो गयी। तब से युवती गुमशुम रहने लगी थी और सिडकुल जाना भी बंद कर दिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

बुधवार की युवती ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

Exit mobile version