नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में कुमाऊं विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के तहत अब तीसरी काउंसलिंग होगी।
जल्द तीसरी काउंसलिंग का कार्यक्रम किया जाएगा जारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुमाऊं विवि में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के तहत अब तीसरी काउंसलिंग आयोजित होगी। कुमाऊं विश्वविद्यालय के परिसरों एवं संबद्ध महाविद्यालयों में पीएचडी में प्रवेश के लिए तृतीय काउंसलिंग की प्रक्रिया 17 फरवरी को आयोजित की जाएगी। जिस पर यह निर्णय उन रिक्त सीटों को भरने के लिए लिया गया है, जिन पर चयनित अभ्यर्थियों ने दाखिला नहीं लिया है। पीएचडी में प्रवेश के लिए आयोजित प्रदेश स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतीक्षा सूची (वेटिंग लिस्ट) और वरीयता सूची में शामिल छात्रों को इस प्रक्रिया का लाभ मिलेगा।