Site icon Khabribox

नैनीताल: दीपावली पर्व के दृष्टिगत चप्पे-चप्पे पर पुलिस की सतर्क नजर, ड्यूटी प्वाइंटों में तैनात पुलिस कर्मियों को मिठाई बांट एसएसपी ने मनाई दीवाली, दिया यह खास संदेश

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने दीपावली पर्व के दृष्टिगत जनपद में भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की है।

बांटी मिठाई और वितरित किए पटाखे

इस मौके पर एसएसपी स्वयं मिठाई और पटाखे लेकर ड्यूटी प्वाइंट में नियुक्त पुलिस कर्मियों को दीपावली की बधाई देने पहुंचे। साथ ही सभी पुलिस कर्मियों की सराहना की तथा अच्छी ड्यूटी करने के लिए उनकी हौसला अफजाई भी की। त्यौहार के माहौल को लेकर जानकारी भी ली और मनोबल बढ़ाया। शहर में मुख्य बाजार और चौराहों पर पुलिसकर्मी सतर्क दिखे और हर आने-जाने वालों पर नजर रखी गई। इसके साथ की नैनीताल, रामनगर, लालकुआं तथा भावली सर्किल के थाना क्षेत्रों में भी मिष्ठान वितरित किए गये।

रहें उपस्थित

इस दौरान प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी, नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी, राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी समेत संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version