Site icon Khabribox

नैनीताल: लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत एसएसपी ने की केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ बैठक, महत्वपूर्ण मुद्दों पर की चर्चा, दिए जरूरी दिशा निर्देश

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। लोकसभा निर्वाचन 2024 के सकुशल एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिए प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा बीते कल बुधवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन स्थित सभागार में केंद्रीय सुरक्षा बलों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई।

दिए यह निर्देश

बैठक के दौरान सुरक्षा बलों के व्यवस्थापन, संचार व्यवस्था, एरिया डॉमिनेशन संबंधी अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। सभी को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों का कढ़ाई से पालन करने तथा स्थानीय पुलिस से समन्वय स्थापित करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिए गए।

बैठक में रहें उपस्थित

बैठक के दौरान प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी, हरबंस सिंह, एसपी क्राईम/ट्रैफिक नैनीताल, संगीता सीओ लालकुआं, नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी, सुमित पांडे सीओ नैनीताल, भूपेंद्र भंडारी सीओ रामनगर, राजकुमार सिंह बिष्ट, निरीक्षक पुलिस दूरसंचार, हेम चन्द्र पंत प्रभारी निर्वाचन सैल समेत केंद्रीय सुरक्षा बलों के डिप्टी/असिस्टेंट कमांडेंट मौजूद रहे।

Exit mobile version