Site icon Khabribox

नैनीताल: उत्तराखंड पुलिस में तैनात अर्न्तराष्ट्रीय पदक विजेता “उपनिरीक्षक मुकेश पाल” लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 में करेंगे देश का प्रतिनिधित्व

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। 17 नवंबर 2024 से 11वें लेटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गैम्स 2024 आयोजित होने वाला है।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर में चैंपियनशिप जीतना सम्पूर्ण प्रदेश के लिये होगा गौरवान्वित पल

जो कोलम्बिया (अमेरिका) में आयोजित किये जाने है। जिसमें उपनिरीक्षक मुकेश पाल भी प्रतिभाग कर रहें हैं। उत्तराखण्ड पुलिस के उ0नि0 मुकेश पाल भारत से अपने खेल पावरलिफ्टिंग में चयनित होने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। जो देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। उपनिरीक्षक मुकेश पाल इससे पूर्व वर्ष 2023 में कनाडा वर्ल्ड पुलिस गेम्स में भारत के लिए 02 रजत पदक जीते गए हैं। उसके पश्चात बेंगलुरु ओपन नेशनल चैम्पियन शिप 2023 में उत्तराखण्ड पुलिस के लिए रजत पदक जीतकर पूरे भारत में अपना लोहा मनवाया। इससे पूर्व भी मुकेश पाल कॉमनवैल्थ के साथ रुस, उज़्बेकिस्तान, इंग्लैंड, लन्दन, न्यूयार्क, आयरलैण्ड, कैलिफोर्निया, लॉस एंजिल्स अमेरिका,चायना व कनाडा में भारत के लिए पदक जीत चुके हैं।

समारोह का आयोजन

जिनको आज नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा नैनीताल पुलिस परिवार की ओर से शुभकामनाएं देने हेतु हल्द्वानी मीटिंग हॉल‌ में समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही गोल्ड मेडल लाने की अपेक्षाओं के साथ कोलंबिया (अमेरिका) के लिए रवाना किया गया।

Exit mobile version