Site icon Khabribox

नैनीताल: ऐच्छिक ब्यूरो के माध्यम से करवाई 11 परिवारों की काउंसलिंग, 06 परिवारों को किया एक

पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद में महिलाओं के उत्पीड़न से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों और मामलों में शीघ्र जॉच कर प्रभावी कार्यवाही करते हुए त्वरित समाधान करने हेतु निर्देशित किया गया है।

11 प्रकरणों  को रखा गया

जिस संबंध में दिनांक 13.05.2023 को पुलिस बहुदेशीय भवन हल्द्वानी में महिला ऐच्छिक ब्यूरो के मासिक काउंसलिंग सत्र के दौरान एसएसपी नैनीताल की अध्यक्षता में ऐच्छिक ब्यूरो के सदस्यों विभा दीक्षित, सीओ महिला हेल्पलाइन नैनीताल, डॉ0 युवराज पन्त, मनोचिकित्सक/काउंसलर, प्रभा पन्त प्रो0 सदस्य एच्छिक ब्यूरो,राम सिंह बसेड़ा(अधिवक्ता) पूर्व अध्यक्ष बार एसोशियन हल्द्वानी, के समक्ष सुनीता कुंवर,प्रभारी महिला समाधान केंद्र हल्द्वानी  द्वारा कुल 11 प्रकरणों  को रखा गया।

दोनों पक्ष काउंसलिंग में उपस्थित हुए तथा प्रकरणों को भली-भांति सुना गया

सभी मामलों में दोनों पक्ष काउंसलिंग में उपस्थित हुए तथा प्रकरणों को भली-भांति सुना गया। काउंसलिंग के माध्यम से 06 मामलों का राजीनामा किया गया तथा 04 मामलों में आपसी सहमति से अग्रिम तिथि दी गई। जिनकी पुनः ऐच्छिक ब्यूरो द्वारा काउंसलिंग  कराई जाएगी। तथा 01 मामले में दोनों पक्षों  के विरुद्ध संबंधित थाने में FIR दर्ज करने हेतु महिला समाधान प्रभारी को निर्देशित किया गया।

Exit mobile version