Site icon Khabribox

नैनीताल: इन 06 जनपदों के विधिक सेवा प्राधिकरण सचिवों को मिले राजकीय वाहन, हाईकोर्ट से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। माननीय कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय, नैनीताल सह कार्यपालक अध्यक्ष, उत्त्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के आदेशानुपालन में विभिन्न विधिक सेवा सम्बन्धी गतिविधियों के संचालन हेतु प्रथम चरण में 06 जिला विधिक सेवा प्राधिकरणः बागेश्वर, चमोली, देहरादून, पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर एवं उत्तरकाशी के सचिव गणों को दिनांक: 20.12.2024 को एक-एक राजकीय वाहन (स्कार्पियो) उपलब्ध करवायी गयी है।

हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

इन उक्त वाहनों को माननीय उच्य न्यायालय परिसर से माननीय कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय, नैनीताल सह कार्यपालक अध्यक्ष एवं सभी माननीय न्यायमूर्तिगणों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर सम्बन्धित जिला प्राधिकरणों को रवाना किया गया।

रहें उपस्थित

इस अवसर पर माननीय कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी के साथ उच्च न्यायालय के समस्त माननीय न्यायमूर्तिगण, महानिबन्धक मा० उच्च न्यायालय, सदस्य-सचिव, राज्य प्राधिकरण, निबन्धकगण, न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं राज्य प्राधिकरण तथा उच्च न्यायालय के कर्मचारीगण / अधिकारी गण मौजूद रहे।

दी यह जानकारी

इसके अलावा सदस्य सचिव, प्रदीप मणि त्रिपाठी द्वारा यह भी बताया गया है कि, द्वितीय चरण में शेष 07 जिला विधिक सेवा प्राधिकरणः अल्मोड़ा, चम्पावत, हरिद्वार, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल एवं पौड़ी गढ़वाल के सचिवगणों को भी विभिन्न विधिक सेवा सम्बन्धी गतिविधियों के संचालन हेतु जल्द ही एक-एक राजकीय वाहन उपलब्ध कराया जाएगा।

Exit mobile version