Site icon Khabribox

नैनीताल: परिवार से बिछडा नन्हा बालक, पुलिस ने परिजनों से मिलाकर लौटाई चेहरे की खोई मुस्कान

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा भीमताल में चल रहे हरेला मेला को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए थे।
     
पुलिस का जताया आभार

उक्त मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जगदीप सिंह नेगी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में भीमताल पुलिस टीम द्वारा हरेला मेला में सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। उक्त मेले में आज 17 जुलाई को 05 वर्षीय बालक जो कि हरेला मेले में खो गया था, जिसे खोया पाया केन्द्र मे ड्यूटीरत कर्मचारी गणो द्वारा खोजकर  उसके परिजनो के सकुशल सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा भीमताल पुलिस का तहे दिल से आभार व्यक्त किया गया।

Exit mobile version