Site icon Khabribox

नैनीताल: कूड़े के ट्रक में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी, गंभीर रूप से झुलसा चालक

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले के भीमताल से हल्द्वानी जाने वाले मार्ग में क्योराली गांव के पास ट्रक में अचानक आग लग गयी। जिसमें चालक झुलस गया।

कूड़े के ट्रक में लगी आग

मिली जानकारी के अनुसार बीते कल बुधवार शाम 06 बजे नगर पालिका भीमताल का कूड़ा वाहन कूड़ा लेकर हल्द्वानी की तरफ जा रहा था। तभी क्योराली गांव के पास भीमताल नगर पालिका के इस ट्रक में अचानक आग लग गई। आग को ट्रक चालक ने बुझाने का प्रयास किया‌। जिसमें ट्रक चालक झुलस गया। झूलसे चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चालक झुलसा

कूड़े के ट्रक में आग लगने की सूचना विभाग को दी गई। आनन फानन में हल्द्वानी और नैनीताल से पहुंची दमकल विभाग की टीमों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। कूड़े के बड़े ट्रक में अचानक आग लगने से इस व्यस्त मार्ग में दोनों तरफ ट्रैफिक जाम हो गया। बताया कि आग इतनी भीषण हो गयी थी कि उसकी लपटें जंगल में गिरने लगी, जिससे जंगल में भी आग लग गई। आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया।

Exit mobile version