Site icon Khabribox

नैनीताल: हाइकोर्ट सुरक्षा ड्यूटी में तैनात का० मयंक सुयाल ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, गिरा पर्स व मोबाइल फोन मालिक को लौटाया

ईमानदारी और सच्ची निष्ठा का प्रदर्शन करते हुए 31वीं वाहिनी पीएसी के हाइकोर्ट सुरक्षा ड्यूटी में तैनात का० मयंक सुयाल ने मिले पर्स को उसके ऑनर के पास वापस पहुंचा दिया है।

आभार व्यक्त किया-

का० मयंक सुयाल को  दि० 6-3-2022 को नैनीताल (चीना बाबा मंदिर) के समीप पर्स व मोबाइल फोन मिला। जिस पर उन्होंने उस फोन से काॅल किया। मोबाइल से कॉल करने पर राजेन्द्र भंडारी ने बताया कि यह फोन उनकी विवाहिता बहन का है। जिस पर दि० 7-3-2022 को उक्त का० मयंक सुयाल ने राजेन्द्र भंडारी व उनके साथी देवेन्द्र नेगी को सामान सकुशल लौटा दिया है। वही खोया हुआ पर्स व फोन मिलने पर व्यक्ति ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version