Site icon Khabribox

नैनीताल: मॉक ड्रिल: विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में हुए तीन आतंकी विस्फोट, 02 आतंकवादी ढेर, 03 जिंदा गिरफ्तार

नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है।‌ नैनीताल जिले के भवाली में दिनांक 04.12.2025 को एसएसपी डॉ0 मंजुनाथ टीसी के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा विश्व प्रसिद्ध श्री कैंची धाम मंदिर में संभावित आपात स्थिति से निपटने हेतु एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

यह रखी थीम

जिसकी थीम बम विस्फोट होने पर पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही तथा राहत एवं बचाव कार्य रखी गई थी। इस मौके पर परिकल्पना के अनुसार मंदिर परिसर में तीन आतंकी विस्फोट हुए। कंट्रोल रूम में सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ0 जगदीश चंद्रा द्वारा तत्काल मोर्चा संभालते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी भवाली दीपशिखा अग्रवाल सहित सभी पुलिस इकाइयों को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी भवाली द्वारा मौके पर कमान संभालने के साथ इलाके को सील कर दिया गया, तथा सशस्त्र बलों द्वारा संपूर्ण परिसर की घेराबंदी कर दी गई।

आतंकवाद निरोधक दस्ते ने संभाली कमान

वहीं आतंकवाद निरोधक दस्ते की टीम द्वारा जवाबी कार्यवाही के दौरान छुपे हुए आतंकवादियों में से दो को मार गिराया तथा तीन को जिंदा गिरफ्तार किया। पकड़े गए आतंकवादियो को पूछताछ हेतु थाने भेजा गया है। बम विस्फोट की घटना में एक नागरिक की मृत्यु एवं तीन नागरिक घायल हुए है। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल तथा मृतकों को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। मोबाइल फोरेंसिक यूनिट द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए है। यह मॉक ड्रिल पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ जगदीश चंद्रा के नेतृत्व एवं अपर पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी भवाली दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में संपादित की गई।

किया प्रतिभाग

इस मॉक ड्रिल में स्थानीय नागरिक पुलिस के अलावा पी0ए0सी0, एसडीआरएफ, आतंकवाद निरोधक दस्ता, बीडीएस, डॉग स्क्वाड, फॉरेंसिक मोबाइल यूनिट, मेडिकल टीम मंदिर प्रशासन, स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Exit mobile version