Site icon Khabribox

नैनीताल: मंप्स वायरस ने नैनीताल में पसारें पांव, सामने आए इतने मरीज

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में मंप्स वायरस के मामले सामने आ रहें हैं।

अस्पताल पंहुच रहें मरीज

मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल में यह वायरस पांव पसारने लगा है। जिस पर बीडी पांडे जिला अस्पताल पीएमएस डॉ. तरुण कुमार टम्टा ने बताया कि अस्पताल में रोज 25 से 30 मरीज मंप्स की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं।

दिखते है यह लक्षण

जिसमें लक्षण बताए है। बताया कि मंप्स एक वायरल संक्रमण है। इस बीमारी में बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, थकावट, भूख न लगना और लार ग्रंथियों में सूजन आदि लक्षण देखने को मिलते हैं। इसे सावधानी बरतकर रोका जा सकता है।

Exit mobile version