Site icon Khabribox

नैनीताल: गर्मी बढ़ने के साथ ही बीमार हुई नैनी झील, 5 साल में इतने फीट घटा पानी

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल की नैनी झील का पानी का स्तर कई फीट घटा है।

नैनीझील का तेजी से घट रहा जलस्तर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नैनीताल में बड़ी संख्या में पर्यटक पंहुचते है। इन दिनो पर्यटन सीजन चल रहा है। जिसमें इस बार रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक नैनीताल पंहुच रहे हैं। बीते लंबे समय से नैनीताल में बारिश और बर्फबारी ना होने के कारण झील के जलस्तर में अब तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं शीतकाल में मौसम में बदलाव, कम बारिश और अब ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन के दबाव से नैनीताल की खूबसूरत नैनी झील बीमार होने लगी है। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते पांच साल में यह पहली बार हुआ है जब जून दूसरे पखवाड़े में झील का जलस्तर शून्य पर आ चुका है। 2019 से लेकर 2024 तक झील के जलस्तर में करीब 15 से लेकर 18 फीट तक गिरावट दर्ज की गई है. 2024 में अब जलस्तर 5.5 से लेकर 4.5 फीट तक पहुंच गया है, जो पिछले 5 सालों में सबसे कम है।

बड़ा चिंता का विषय

रिपोर्ट्स के मुताबिक नैनीताल के आसपास करीब 12 से अधिक ऐसे छोटे तालाब यानी रिचार्ज झीलें हैं, जिनमें बरसात के दौरान पानी भरता है। वहां से साल भर पानी नैनी झील में रिस कर आता है। इससे झील पूरे साल भरी रहती है। मगर अब ये छोटे-छोटे तालाब मलबे से भर चुके हैं। जिस कारण इन झीलों में पानी नहीं पहुंच पाता।‌ जिसके चलते अब झील के जलस्तर में गिरावट दर्ज की जा रही है।

Exit mobile version