Site icon Khabribox

नैनीताल: कोहरे व सुरक्षित सफर के लिए नैनीताल पुलिस ने वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर टेप

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में धुंध कोहरा व खराब मौसम के दौरान दृश्यता कम होने के कारण सड़क हादसों को रोकने के दृष्टिगत प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा सभी थाना एवम यातायात प्रभारियों को वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए गए हैं।
       
वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान

इसी क्रम में डॉ0 जगदीश चंद्र एसपी यातायात/ क्राइम के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाते हुये वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगाये जा रहे हैं। जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाकर मानव जीवन को बचाया जा सके। साथ ही वाहन चालकों को रिफ्लेक्टिव टेप लगाने, वाहन चलाते समय अत्यधिक सावधानी व सतर्कता बरतने व धुंध के दौरान यात्रा करते समय लो-बीम हैड लाइट का इस्तेमाल करने, सड़क पर चलते हुए वाहनों के बीच सुरक्षित दूरी बनाने एवं  वाहन को धीमी गति से चलाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

Exit mobile version